Thursday, July 30, 2009

Forest Fires-Some Remedies to control them

High time to control the increasing menace of Forest Fires

Forest fires during the period April-June every year has become a common recurrence, particularly, in the Pine forests of Himachal Pradesh, Uttrakhand and J&K. The estimated direct financial loss on account of these fires during the current year (till July, 2009) in Himachal Pradesh alone has been computed by the HP Forest Department at more than Rs. 2.72 crores. The consequential ecological & environmental damage on account of such fires is not only many times the financial loss but at times is irreparable. As per the HP Forest Department statistics for the year 2006-07, area under Chir Pine is 1346 sq. km. and the growing stock is approximately 12.50 million cubic meters. Every year nearly 30% of the total area under Chir Pine gets affected due to forest fires. Though Chir Pine is considered a fire-hardy species but it has been observed that complete recovery is not possible and further, the recurring fires particularly, in consecutive years in the same patch causes almost a killing effect. These fires (coupled with the widespread impression that Chir Pine prevents growth of grass underneath) have created an obvious repulsion in the minds of the people, especially the farmers against further planting of Chir Pine.

Before suggesting any remedies to control the menace of forest fires, it is important to put the things in right perspective so that the misgivings do not come in the way of appreciation of these suggestions. The Chir pine forests exist over nearly 25% of the total wooded forest area in the State of Himachal Pradesh while the extent of area under broad-leaved species and the conifers (other than Chir Pine) is approximately 38% and 37% respectively. The growing stock of broad-leaved species and the conifers (other than Chir Pine) is approximately 16 million cubic meters and 69 million cubic meters respectively in Himachal Pradesh, as compared to the 12.50 million cubic meters growing stock of Chir Pine. The forest plantations have been raised by the HP Forest Department during the period 1950-2007 over an area of 9866.66 sq.km. (which includes both the blank areas and the blank gaps in the open forest areas), out of which Chir Pine has been raised over 2801 sq.km. while the broad-leaved species and the conifers (other than Chir Pine) have been raised over an area of 5080.13 sq.km. and 1600 sq.km., respectively. In this regard it need be understood that the choice of species is determined primarily by the agro-climatic situation, altitude, aspect and the edaphic considerations. Further, Chir Pine, being a pioneering species in the succession-chain, is the first one to come up on barren hills. Owing to the existence of vast barren areas in the State, there is ample justification for planting nearly 30% of the total planting area in Himachal Pradesh with Chir Pine during the period 1950-2007. Since there remained good market for Rosin (processed from Chir Pine Resin), until recently, there was also economic sense in maintaining the Chir Pine forests as pure blocks and not considering about the next step of succession i.e. conversion into broad-leaved forests. In this backdrop, the following are some of the remedies suggested to control the increasing menace of Forest Fires in Chir Pine Forests:-

Ø It is now the time that the Forest Department starts a massive plan to convert the Chir Pine forests into the broad-leaved (preferably Oak) forests as a long-term strategy to control the menace of forest fires. Apart from the Oak, the planting of wild-fruit plants is extremely significant as that would vitally help in mitigating ‘Monkey-menace’ as well- a serious threat to farmers livelihood in Himachal Pradesh. This task is not easy because of the practice of open grazing of large cattle population in almost all areas covered under Chir Pine. Secondly, the broad-leaved species are not hardy and cannot withstand the hazards of draught, fire and adverse biotic interference etc. Thirdly, the cost of planting would be higher compared to Chir Pine planting and that need be fully appreciated by the Government. Fourthly, the survival percentage could be lower and a particular area would need tending & protection for longer duration in comparison to the conifer species. In view of these factors, a policy decision is required to be taken at the highest level in the Government to duly factor the costs as well as the hardships likely to occur to the people on account of restrictions, so that this programme gets implemented smoothly rather than in a slip-shod or ad-hoc manner.

Ø The cleaning & silvicultural operations in Chir Pine forests have to be done very meticulously and regularly so that the highly inflammable pine-needles are removed before the onset of fire season (April) every year and the thinning of the congested crops is done on a regular basis as per the norms of scientific forestry. Since local inhabitants from adjacent areas do not collect these needles from the entire Chir Pine forest, there has to be specific & ample budget allocation for this task to clear the entire stretch. The prevalent policy of complete ban on green felling needs a serious review.

Ø The extension work has to be undertaken quite aggressively to educate people about the adverse effects of forest fires on their life & property and particularly on their livelyhood-base of farming & agro-pastoral practices. The currently prevalent myth, about having good grass growth as a result of burning of the ‘Ghasanies’, has to be completely wiped out of the mind of the farmers.

Ø The system of engaging Fire-Watchers during the fire season needs to be strengthened and may be it should get linked to some NREGA- like scheme of the Central Government in order to provide sustenance to the fire protection programme in Chir Pine forests.

Ø The Fire-Lines need be created and properly maintained in all the Chir Pine forests in order to put in place fire control systems so that the spread of the fire, in case of its occurrence, could be prevented from engulfing the entire stretch thereby threatening the life & property of the adjoining inhabitants.

Ø The technological advances made world over in the field of forest-fire fighting should be made use of and proper infrastructure (machinery & equipments) should be provided to the Forest Department. Also, the training & skill development programme should be undertaken to have a professional manpower ready to fight & control the forest fires without endangering their lives.

Ø Appropriate penal provisions have also to be provided in the relevant Acts (Forest Act as well as Cr.PC/IPC) to create deterrent for the recalcitrant elements.

It is time for all sections to awaken and make a beginning to undertake the remedial measures to control the ever increasing menace of ‘Forest Fires’ in Chir Pine areas before it is too late and the menace becomes monstrous.

Saturday, May 2, 2009

लौर्ड मैकाले द्वारा 2 फरवरी सन 1835 को ब्रिटेन संसद में जब भारत में अंग्रेजी भाषा सीखा कर पश्चिमी सभ्यता से भारतीय सभ्यता को दबाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने अपने भाषण में भारतीयता के संदर्भ में निम्नलिखित अत्यंत महत्वशाली बातें बोली थी
“मैं भारतवर्ष के हर कोने में गया और मैंने एक भी व्यक्ति नहीं देखा जो भिखारी हो या चोर हो। मैनें इस देश में ऐसा धन, ऐसी नैतिकता, ऐसे काबिल लोग देखे हैं कि मैं सोच नहीं सकता कि हम इस देश की संस्क्रिति और धर्म, जो कि भारतवर्ष की रीढ़ की हड्डी है, को तोड़े बिना कभी भी इस देश को अपने कब्जे में कर पायेंगे।

इसलिये मैं यह प्रस्ताव प्रस्तुत करता हुं कि हम भारतवर्ष की प्रचीन शिक्षा प्रणाली एवंम संस्क्रिति बदल कर पश्चिमी पदृती को स्थापित कर दें, ताकि भारतीय लोग यह सोच अपना लें कि जो भी विदेशी व इंगलिस्तानी है वह न केवल अच्छा है बल्कि भारतीयता से बहुत ज्यादा अच्छा है। ऐसा करने से भारतीय लोग अपना आत्म सम्मान व अपनी संस्क्रिति खो बैठेंगे और तभी भारतवर्ष में हमारी प्रभुसत्ता पूरी तरह से स्थापित हो सकेगी।“
मैडीकल कालेज खोलने के बारे में जानने योग्य तथ्य
1. मूल सँरचना स्थापित करने केलिए कम से कम 500 करोड़ रुपये का पूँजीनिवेश अनिवार्य;

2. करीब 2000 कर्मचारियों के वेतन इत्यादि पर प्रति वर्ष कम से कम 100 करोड़ रुपये व्यय;

3. सरकारी क्षेत्र में ही मैडीकल कालेज खोलने का अर्थ है स्वास्थ्य-क्षेत्र के बजट का ज्यादातर भाग इसमें खर्च हो जाना और परिणाम स्वरूप आम जनता की सुविधा-हेतू स्वास्थ्य-केन्द्रों की स्थापना, स्टाफ व रख-रखाव (जो कि हमारे पहाड़ी राज्य में बहुत महत्वता रखता है) करने के लिए बजट में कमी पड़ जाना;

4. निजी-क्षेत्र में उपलब्ध पूँजी व प्रबन्धन सँसाधनों का सार्वजनिक क्षेत्र की साँझेदारी के साथ जोड़कर जो गति विकास की देश के कुछ दूसरे प्रदेशों में हुई है वह इस बात का प्रमाण देती है कि ऐसी साँझेदारी आम जनता के हित में होती है;

5. टाँडा मैडीकल कालेज जल्दबाजी में खोलकर न केवल उस कालेज का सँचालन ही प्रभावित हुआ बल्कि शिमला मैडीकल कालेज को अपँग बना दिया गया, और यह मुख्यता वितिय अभाव के कारण हुआ जो कि सार्वजनिक क्षेत्र अकेले वहन करने में असमर्थ था;

6. मैडीकल कालेज (सरकारी हो या गैर-सरकारी) के साथ हौसपिटल जुड़ जाने से मरीजों पर केवल थोड़ा सा वितीय बोझ पड़ता है जबकि उनको स्वास्थ्य सुविधा उच्च स्तर की उपलब्ध होती है;

7. मैडीकल कालेज से जुड़े हौसपिटलों में विशेष बिमारियों का इलाज करवाने के लिए ही मरीज जाते हैं न कि आम व छोटी-मोटी बिमारियों का इलाज करने के लिए, और ऐसे इलाज में खर्च सरकारी व गैर-सरकारी सँस्थानों में लगभग बराबर होता है;

8. निजी-क्षेत्र द्वारा चलाए जा रहे ज्यादातर सँस्थान सरकारी सँस्थानों से पीछे नहीं हैं, और न ही उन सँस्थानों से शिक्षा प्राप्त डाक्टर योग्यता में किसी से कम हैं;

हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना से लेकर काँग्रेस कुशासन के कारण उत्पन्न समस्यायें



1. बेरोज़गारी का लगातार बढ़ना;

2. गरीबी का उन्मुलन न हो पाना;

3. शिक्षा सँस्थानों का विकास व्यवसाइक न हो करके केवल अध्यातमिक-केन्द्रित होने से शिक्षित बेरोजगारों की अत्याधिक बढ़ोतरी होना;

4. वनों व पर्यावरण का प्रभावशाली ढँग से सँरक्षण करने में असमर्थता;

5. प्रशासनिक प्रभावहीनता के बढ़ने से आम आदमी की कठिनाइयों का बढ़ना;

6. सार्वजनिक इकाइयों में एक के बाद एक का घाटे में डूब जाना;

7. सामाजिक व आर्थिक सुधार लाने में पूर्ण असमर्थता;

8. सड़क, रेल व हवाई सँरचना विकास करने में ढीलमढला रवैया;

9. मिझौलियों द्वारा हो रहे किसानों के शोषण को न रोक पाना;

10. स्वास्थ्य सुविधायें उपयुक्त ढँग से आम लोगों को प्रदान करने में असमर्थता;

11. शिक्षा सँस्थानों में उपयुक्त सँरचना व शिक्षक दे पाने में असमर्थता;

12. क्षेत्रवाद की भावना को बढ़ावा देना;

13. जातिवाद को बढ़ावा देना;

14.  भतीजा वाद को बढ़ावा देना।

Friday, May 1, 2009

राज्य (हिमाचल प्रदेश) में काँग्रेस सरकार द्वारा 2003-08 की अवधी में किए गए दुष-प्रभाव वाले कार्य


1. क्षेत्रीय भेद भाव को राजनैतिक व प्रशासनिक स्तर पर बढ़ावा दिया और इस बात की झलक सामाजिक व आर्थिक विकास में भी नज़र आई;

2. भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पँहुच गया;

3. सड़क निर्माण व मुरम्मत कार्य बिल्कुल ठप पड़ गया;

4. केन्द्र में अपनी ही पार्टी की अगुवाई वाली सरकार होते हुए भी राज्य की काँग्रेस सरकार न तो सँरचना विकास हेतू कोई विशेष आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकी और न ही किसी केन्द्रीय शिक्षा या स्वास्थ्य सँस्था की स्थापना करवा सकी;

5. पालमपुर में विवेकानन्द ट्रस्ट द्वारा सँचालित सँस्थान को प्रभावी ढँग से चलाने में निम्न स्तर की राजनीती खुलेआम खेलकर प्रदेश की जनता को होने वाले महत्वशाली लाभ से वँछित रखा गया;

6. रोहताँग टनल का कार्य बिल्कुल ठप पड़ गया;

7. रेल नैटवर्क का राज्य में कोई विस्तार नहीं करवा सके;

8. हवाई सेवा में विस्तार होने के बजाय उल्टा उन्मुलन हो गया;

9. मैडीकल कालेजों में डाक्टरों व अन्य टैक्नीकल पदों की अत्याधिक रिक्तियां होने के कारण जनता को इन सँस्थानों से पुर्ण लाभ नहीं मिल सका;

10. शिक्षा सँस्थानो में रिक्तियां होने के कारण और उपर से चन्द रिक्तियों को अपंग व्यवस्थानुसार भरकर बच्चों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ा;

11. आम जनता की भलाई वाली स्कीमों को क्रियान्वयन करने वाले विभागों में रिक्त पदों को न भर करके एक ओर जनहित को क्षति पँहुची तथा दूसरी ओर मिलने वाले रोज़गार से प्रदेश के युवाओं को वँछित रहना पड़ा;

12. पन-बिजली योजनाओं सम्बन्धी एम.ओ.यु. में राज्य हितों को नज़र-अन्दाज किया गया;

13. राज्य में चल रहे निजी-उद्योगों में 70% हिमाचलियों को नौकरी पर रखने वाली शर्त का कड़ाई से पालन न करके राज्य के बेरोजगार युवकों को नौकरी से वंछित रहना पड़ा;

14. एच.पी.एम.सी., एग्रो-इन्डस्ट्री तथा एग्रो-पैकेजिंग जैसी किसान-हितैशी सार्वजनिक इकाइयों की दुर्दशा इतनी बढ़ा दी कि ये बन्द होने के कगार पर पँहुच गई;

15. हौरटीकलचर-मिशन के अन्तर्गत केवल प्रचार किया गया और कोई ठोस योजना फिल्ड में लागु न करके लोगों को इससे होने वाले महत्वशाली लाभ से वँछित रखा गया;

16. किसानों व बागवानों को आढ़तियों द्वारा किए जा रहे शोषण से बचाने केलिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गए;

17. सिंचाई परियोजनाओं का सुधार करने की बजाय घोटाले करने की ओर ही ज्यादा ध्यान दिया गया।

यु.पी.ए. सरकार के कार्यकाल की मुख्य त्रुटियां

1. गैर-संवैधानिक सत्ता-केन्द्र स्थापित कर, प्रधान मन्त्री सँस्था का भरपूर उन्मुलन करना;

2. देश की आन्तरिक व बाह्या सुरक्षा करने में पूर्ण असमर्थता;

3. आतँक-विरोधी कानून रद कर आतँक को प्रोत्साहन देना और आतँकी हमले में काफी मासूमों की जानें गंवाकर एक अपंग कानून बनाना;

4. महँगाई नियन्त्रण में पूर्ण असमर्थता;

5. किसानों की समस्याओं का उन्मुलन करने में पूर्ण असमर्थता;

6. सच्चर-कमेटी की रिपोर्ट बनवा कर साम्प्रदाइकता को बढ़ाना;

7. रामसेतू मुद्ये पर धार्मिक भावना से खिलवाड़ करना;

8. अमरनाथ श्राईन बोर्ड को यात्रा हेतू भूमी देने बारे राजनैतिक-साँप्रदाइकता का खेल खेलना;

9. एन.डी.ए. सरकार द्वारा गति से किए जा रहे सँरचना विकास को ब्रेक लगाना;

10. पड़ोसी देशों से सहयोग मिलने के बजाय आतँकवाद की सौगात पाना;

11. श्रीलँका में तामिलों के हितों की रक्षा करने में असमर्थता;

12. आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को बिल्कुल ठप कर देना;

13. महिलाओं के लिए 33% आरक्षण-बिल पारित करवाने में असफलता;

Wednesday, April 29, 2009

देश के समक्ष मुख्य चुनौतियाँ


1. सुरक्षा - आन्तरिक व बाहिया

2. सु-राज- प्रभावशाली प्रशासन, गतिशील विकास व मज़बूत अर्थदशा

3. समानता- धर्म व जाति इत्यादि आधारित भेदभाव मिटाना

4. सामाजिक व साँस्कृतिक सुदृढ़ता

5. लोकतान्त्रिक सुदृढ़ता

6. राष्ट्रवाद, राष्ट्रीयता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की सुदृढ़ता

7. आम आदमी केन्द्रित- मँहगाई नियन्त्रण व बेरोज़गारी उन्मुलन

8. गान्धीवादी समाजवाद- शोषण-रहित समाज की स्थापना

Monday, February 16, 2009

सु-राज सम्बन्धि सुझाव

1. कार्य व्यवस्था एवं प्रणाली में व्यापक सुधार
2. सरल व्यवस्था
3. नियमों की समीक्षा कर उन्हें परिस्थिति सोपेक्ष, सरल तथा आसान बनाना
4. पारदर्षिता व्यवस्थापित करना
5. उत्तरदाइत्वता को कड़ाई से लागू करना
6. प्रभावशाली पुनर्वलोकन एवं मुल्यांकण व्यवस्था स्थापित करना
7. साप्ताहिक व मासिक सामाइकी रिपोर्टों की सरल व सुक्षम व्यवस्था स्थापित करना
8. आवश्यक्तानुसार कार्य शुध्दि एवं संशोधन करने हेतु प्रभावशाली प्रक्रम बनाना
9. कार्यकुशलता व निष्कृयता में अन्तर कर पारितोषण व दण्ड नीति का कड़ाई से अनुपालन करना
10. प्रभावशाली लोक शिकायत निवारण प्रकरण लागू करना
11. पुलिस कार्य प्रणाली में व्यापक सुधारकर आम जनता का विश्वास जीतना
12. सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र से सम्बन्धित भरोसेमन्द आंकड़ा-आधार तैयार कर आवश्यक्ता-आधारित परियोजनाओं का क्रियान्वयन करना

सामाजिक-सांस्कृतिक-आर्थिक सुधार के मुख्य मद

1. छुआछूत उन्मुलन
2. अणु-कुपोषण उन्मुलन
3. बाल-विवाह प्रथा का उन्मुलन
4. नियोजित-परिवार प्रथा को प्रोत्साहन देना
5. पारिवारिक संस्था व मुल्यों को सुदृढ़ करना
6. स्थानीय सांस्कृति व पौराणिक धरोहर की रक्षा एवं सुदृढ़ता
7. स्थानीय कला, हस्तकला, लाभदायक रिती-रिवाजों और गायकी इत्यादि को प्रोत्साहन देना
8. व्यक्तिगत तथा स्थानिक स्वच्छता के बारे जागरूकता लाकर अणुरहित वातावरण बनाने केलिए प्रोत्साहित करना
9. खाद्य प्रसंसकरण उद्योगों सम्बन्धि संरचना को सुदृढ़ करना
10. टिकाउ ढंग से खनिज-दोहन करना
11. पूर्ण पन-बीजली क्षमता का शीघ्र अति शीघ्र दोहन करना
12. जड़ी-बुटी उद्योग सम्बन्धि संरचना सुदृढ़ करना
13. इको-टुरिज्म को विशेष प्रोत्साहन देकर रोजगार के अवसर पैदा करना
14. उपयुक्त कृषि प्रक्रिया प्रोत्साहित कर भू-उत्पादक्ता बढ़ाना
15. सार्वजनिक इकाइयों की कार्य प्रणाली में व्यापक सुधार कर राज्य के लिए आय का साधन बनाना
16. सड़क-रेल-हवाई सम्बन्धि संरचना को सुदृढ़ करना
17. शौर व वायु जैसी पुनर्विकास-योग्य उर्जा स्त्रोतों सम्बन्धि संरचना का विकास करना
18. कृषि व बागवानी उत्पादों की दोहन प्रणाली एवं संरचना में सुधार कर क्षय को न्युनतम-स्तर तक लाना

धर्मांतरण के संदर्भ में गाँधी जी द्वारा महत्वपूर्ण कथन-

”मैने भारतवर्ष के चारों कोनो की यात्राओं के दौरान भारतीय इसाईओं को अपने जन्म/ पैत्रिक धर्म/ पैत्रिक पहनावे के बारे शर्मिंदगी अनुभव करते हुए देखा है। एँगलो-इण्डियनों द्वारा युरोपियों की नकल करना तो बुरा है ही, लेकिन धर्माँतरणित भारतीयों द्वारा ऐसा करना अपने देश और धर्म के प्रति हिंसक है।

यँग इण्डिया: 23 अप्रेल, 1931
”एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति का धर्माँतरण करने में मैं विश्वास नहीं रखता। किसी दूसरे के धर्म को नीचा दिखाने की कभी भी कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह न करके, हर एक धर्म के सत्य में विश्वास व उनका आदर करना है। यही सच्ची विनम्रता है।“
“मेरा यह मानना है कि मानवीय कार्यों की आड़ में धर्माँतरण करने को अस्वस्थ कहना, न्युनतम टिप्पणी है। लोग यहाँ इसका विरोध करते हैं। धर्म एक व्यकिगत व गहन भावना होती है, जिसका सम्बन्ध आत्मा से होता है। यदि किसी इसाई डाक्टर ने मेरी बिमारी का इलाज किया हो तो न तो इसके लिए मुझे अपना धर्म बदलने की जरूरत है और न ही वह इसाई डाक्टर मुझ से इस प्रकार से धर्माँतरण की उमीद ही रखे।“
हरिजन: 5 नवम्बर, 1935
यदि मेरे पास कानून बनाने की शक्ति हो तो मैं धर्माँतरण को बिल्कुल बन्द कर दूँ। हिन्दू परिवार में इसाई प्रचारक के प्रवेश होने पर वह परिवार बिखर जाता है जिसके प्रतीक पहनावे/ शिष्टाचार/ भाषा/ खानपान में बदलाव आना होते हैं।

हरिजन: 30 जनवरी, 1937
भारतवर्ष या दूसरी जगहों पर जिस प्रकार से धर्माँतरण किया जा रहा है उससे समझौता करना मेरे लिये असम्भव है। यह एक भूल है जो विश्व शाँती की राह में बहुत बड़ी रुकावट पैदा कर रही है। इसाई एक हिन्दू को इसाई क्यों बनाना चाहता है। वह (इसाई) हिन्दू की अच्छाई और आस्तिक्ता से संतुष्ट क्यों नहीं होता।
हरिजन: 13 मार्च, 1937
भले ही इसाई आजकल यह न कह रहे हों कि हिन्दू धर्म असत्य है, लेकिन अपने दिल में यह भावना अवश्य रखते हैं कि हिन्दू धर्म एक भूल है और उनका विश्वास है कि इसाई ही वास्तविक धर्म है। जैसा कि प्रतीत होता है, इसाईयों क बर्तमान में यह प्रयत्न है कि हिन्दू धर्म को जड़ से उखाड़ कर किसी दूसरे धर्म को प्रतिस्थापित कर दिया जाय।