Friday, May 1, 2009

यु.पी.ए. सरकार के कार्यकाल की मुख्य त्रुटियां

1. गैर-संवैधानिक सत्ता-केन्द्र स्थापित कर, प्रधान मन्त्री सँस्था का भरपूर उन्मुलन करना;

2. देश की आन्तरिक व बाह्या सुरक्षा करने में पूर्ण असमर्थता;

3. आतँक-विरोधी कानून रद कर आतँक को प्रोत्साहन देना और आतँकी हमले में काफी मासूमों की जानें गंवाकर एक अपंग कानून बनाना;

4. महँगाई नियन्त्रण में पूर्ण असमर्थता;

5. किसानों की समस्याओं का उन्मुलन करने में पूर्ण असमर्थता;

6. सच्चर-कमेटी की रिपोर्ट बनवा कर साम्प्रदाइकता को बढ़ाना;

7. रामसेतू मुद्ये पर धार्मिक भावना से खिलवाड़ करना;

8. अमरनाथ श्राईन बोर्ड को यात्रा हेतू भूमी देने बारे राजनैतिक-साँप्रदाइकता का खेल खेलना;

9. एन.डी.ए. सरकार द्वारा गति से किए जा रहे सँरचना विकास को ब्रेक लगाना;

10. पड़ोसी देशों से सहयोग मिलने के बजाय आतँकवाद की सौगात पाना;

11. श्रीलँका में तामिलों के हितों की रक्षा करने में असमर्थता;

12. आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को बिल्कुल ठप कर देना;

13. महिलाओं के लिए 33% आरक्षण-बिल पारित करवाने में असफलता;

No comments: