Thursday, March 27, 2014

मेरा घोषणा पत्र


मेरा घोषणा पत्र

 

  1. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग संरचना सम्बन्धित विकास के लिए ठोस कदम उठाना जिससे किसानों/ बागवानों को मह्त्वपूर्ण राहत मिल सके;
  2. बीज उत्पादन की अपार क्षमता का किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए उपयुक्त संरचना स्थापित करना;
  3. जड़ी-बुटी आधारित उद्योगों की स्थापना करना;
  4. खुम्भ उत्पादन व प्रसंस्करण संरचना स्थापित कर स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाना;
  5. रेल/ हवाई सेवा और सड़क विस्तार संरचना सुदृढ़ करना;
  6. क्षेत्र में विद्यमान अपार पर्यटन क्षमता के दोहन का लाभ बेरोजगार युवाओं को देने हेतू संरचना विकास करना;
  7. युवाओं को नि:शुल्क मार्गदर्शन (कांउसलिंग) सेवाएं देकर शैक्षणिक/ व्यवसायिक योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त करने या स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता करना;
  8. क्षेत्र के आम लोगों की विभिन्न सरकारी विभागों में कार्य करवाने के लिए आने वाली प्रशासनिक व तकनीकी अड़चनो को व्यवस्था- सुधार कर सुगम बनाना;
  9. शिक्षा प्रणाली को व्यवसाय-केन्द्रित बना कर स्वरोजगार के साधन सुदृढ़ करना तथा नियामक व्यवस्था प्रभावी बनाकर निजी शिक्षा संस्थानों पर उपयुक्त नियंत्रण रखना;
  10. स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत संरचना सुदृढ़ करना व जांच उपकरण उपलब्ध कराना ताकि आम लोगों को अधिक लम्बा सफर करने से हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सके;
  11. प्राकृतिक विपदा प्रबन्धन संरचना को भौगोलिक व मौसमी जटिलताओं के दृष्टिगत सुदृढ़ बनाना |  
     
    के.के.गुप्ता, रिटायर्ड आई.एफ.एस.
    गाँव लल्सेरी, तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश